रायपुर। तेंदूपत्ता खरीदी सीजन शुरू होने से पहले राज्य लघु वनोपज संघ ने एक वर्ष की संविदा अवधि के लिए 89 सहायक प्रबंधकों की नियुक्ति की है। इनमें सहायक प्रबंधक उपार्जन पर 50,प्रबंधन 7,निर्माण 7 और सहायक प्रबंधक 25 शामिल हैं।
इन्हें 37500 एक मुश्त वेतन देय होगा। कोई भी भत्ते,पेंशन, मृत्यु लाभ नहीं मिलेगा। एक वर्ष की सेवावधि बाद कार्यकाल का आंकलन कर पुन एक वर्ष सेवा विधि बढ़ाई जा सकेगी। दोनों पक्ष एक माह की सूचना देकर सेवा से पृथक हो सकेंगे।


Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128837
Total views : 8134227