अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मनाएगा कारगिल विजय दिवस, शहीद जवानों करेंगे याद…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से दो दिवसीय कारगिल विजय दिवस 26 एवं 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर संगठन की ओर से कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके अमरत्व की कहानी बयां की जाएगी.

कार्यक्रम के पहले दिन 26 जुलाई को आशुतोष अलका अग्रवाल मंगल भवन अभनपुर में दोपहर 1 बजे बाइक रैली आयोजित की जाएगी. बाइक रैली कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर पूरा अभनपुर में घूमेगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू होंगे. कार्यक्रम में शहीद परिवार एवं कारगिल योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा.

28 जुलाई को कारगिल विजय दिवस का आयोजन रायपुर के समता कालोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ समस्त क्षेत्रीय विधायक भी सम्मिलित होंगे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment