सुंदरम ने किया रोप जंप ,महिला बैडमिंटन एवं पुरुष क्रिकेट पर कब्ज़ा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सुंदरम ने किया रोप जंप ,महिला बैडमिंटन एवं पुरुष क्रिकेट पर कब्ज़ा

अमन बने मैन ऑफ द मैच तो पृथ्वीराज बने मैन ऑफ द सीरीज

बिलासपुर। खेल महोत्सव के चौथे दिन आज सुबह बैडमिंटन का फायनल मैच खेला गया बैडमिंटन पुरूष वर्ग का मैच बहुत ही रोमांचक रहा। प्रथम मैच में शिवम के सोमित कश्यप एवम तेज नारायण ने सुन्दरम के प्रदीप उपाध्याय एवम रामगोपाल पटेल को पटखनी दी। इस प्रकार शिवम ने सुंदरम को करारी हार का स्वाद चखाया और पुरूष वर्ग फायनल को अपने निकेतन के नाम कर लिया।तो महिला वर्ग के फाइनल में सुंदरम निकेतन की नैनसी टोप्पो और अल्पना मीत तिग्गा ने शिवम निकेतन की रूकमणी पैंकरा एवं हिमाद्री श्रीवास्तव को लगातार दोनों सेटों में एक तरफा मात देकर खिताब अपने निकेतन के नाम किया।



वहीं रोप जंप के फाइनल मुकाबले में सत्यम 169 अंक का ही स्कोर कर पाया वहीं शिवम भी फिसड्डी साबित होते हुए महज 209 अंक ही अर्जित कर पाया जबकि मधुरम 245 अंक अर्जित कर उपविजेता रहा तो सुंदरम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 396 अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। रोप जंप में सुंदरम की बेबी मिरी ने सर्वाधिक निजी स्कोर 141 अंक अर्जित किया। प्रात: कालीन मैचों में ही क्रिकेट के सेमीफाइनल फाइनल मैच में शिवम निकेतन ने पृथ्वीराज के 85 एवं रविन के 42 रनों की बदौलत मधुरम निकेतन को धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। किन्तु द्वितीय प्रहर में फाइनल मुकाबले में सुंदरम के अमन भाई की जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन के सामने घुटने टेकने पड़े और क्रिकेट में सुंदरम ने अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल रहा तथा खेल महोत्सव के चतुर्थ दिवस को अपने नाम किया।

आज के समस्त खेलों सम्पन्न कराने में व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, सुभाष त्रिपाठी,स्वर्णिम शुक्ला, शबाना खान, स्वर्णिम शुक्ला, अमृता मिश्रा, राकेश बाटवे, साजिद खान, महेश शर्मा, धनीराम यादव एवं खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज के खेल उत्सव को सफल बनाने में प्रहलाद टंडन, विनय ठाकुर, तेजनारायण चंद्रा, माया दत्ता, तिलक प्रधान, राजेश मिरी, देवनाथ महेश, नंदलाल शास्त्री, अरविंद सोनी, विरेन्द्र कुमार, आयुषी दुबे, राजकुमार जगत, अनुराग खेस, अंकुर आशीष बखला,दीपक राय, हिमांशु शर्मा, नंद साहू, प्रदीप उपाध्याय, रामगोपाल पटेल, सुधांशु धर दीवान, चंद्रशेखर एवं सौरभ शर्मा आदि प्रशिक्षार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

वहीं आज के मैच में प्राचार्य प्रो.श्रीमती मीता मुखर्जी, सुश्री आशा बनाफर,डॉ. नीला चौधरी, सुश्री छाया शर्मा,श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ.अजीता मिश्रा, श्री एन.एम. रिजवी, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.रजनी यादव, , करीम खान, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, महेन्द्र, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, श्री ए.के.भास्कर, श्री कमल कुमार देवांगन, मुरारी यादव एवं अभिनव आदि आचार्य वृंद एवं‌ कार्यालयीन स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे। । इसकी जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *