अध्यक्ष पद हेतु चार एवं पार्षद हेतु टोटल 39 नामांकन भरे गए
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिवस 28 जनवरी को कांग्रेस की सूची आने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी नेहरू साहू सहित कांग्रेस के 15 पार्षदों ने आज नामांकन दाखिल किया। दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा अध्यक्ष के लिए दो निर्दलीय व पार्षद के लिए 9 निर्दलीयों ने नामांकन दाखिल किया।
इस तरह कुल अध्यक्ष के लिए चार व पार्षद के लिए 39 नामांकन दाखिल हुए ।कांग्रेस ने आज अंतिम दिवस नामांकन रैली का आयोजन किया जिसमें पर्यवेक्षक थानेश्वर साहू एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कांग्रेस की रैली धुमाल एवं समर्थकों के साथ पथरिया मोड़ से प्रारंभ होकर महामाया मंदिर में आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की गई नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों से उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया ।कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नेहरू साहू ने अध्यक्ष पद हेतु नामंकन दाखिल किया।

यह होंगे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी
वार्ड नंबर एक शैलेंद्र साहू, वार्ड नंबर 2 रामखेलावन साहू, वार्ड नंबर 3 राकेश साहू, वार्ड नंबर 4 दुखहरण साहू ,वार्ड नंबर 5 मुकेश साहू, वार्ड नंबर 6 शबाना मेमन, वार्ड नंबर 7 मालती यादव ,वार्ड नंबर 8 रामफल लहरी, वार्ड नंबर 9 विनीता साहू ,वार्ड नंबर 10 परविंदर खालसा, वार्ड नंबर 11 अंजलि साहू ,वार्ड नंबर 12 एजाज अहमद, वार्ड नंबर 13 शशि श्याम सुंदर साहू, वार्ड नंबर 14 सुशील यादव ,वार्ड नंबर 15 उमेश सोनी।

