विनय सिंह नवभारत टाइम्स
24X7in बेमेतरा
बेमेतरा मारो। स्वामी आत्मानंद स्कूल मारो में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जोन स्तरीय जाति – निवास निर्माण शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांँधे जी, नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देशलहरे जी, सीएमओ रेखलाल सुधाकर जी, जोन प्रभारी सरिता गुप्ता जी, संकुल प्राचार्य ,संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, संबंधित राजस्वअधिकारी उपस्थित थे .

जिसमें छः संकुल नगधा, नारायणपुर,नवागांव,मारो, चक्रवाय, घुरसेना के माध्यमिक , उच्च, एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के छात्रों के जाति निवास आवेदन फॉर्म जमा किए गए।
अभिभावको द्वारा भी जाति – निवास निर्माण करवाने हेतु उत्साह दिखाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जी के मार्गदर्शन में आज का जाति निवास शिविर में कुल 212 पूर्ण आवेंदन सफलता पूर्वक जमा हुए ।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074