रायपुर :राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में लगातार बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर गैंगवार की वारदात सामने आई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए गैंगवार के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुराने रंजिश के चलते दो गुटों के बीच यह विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान चाकूबाजी की गई, जिसमें आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे ने दम तोड़ दिया। वहीं अभय सारथी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231