रिश्तेदार के गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़: जिले के जोबी चौकी क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक दूसरे जिले से गौरा-गौरी महोत्सव देखने अपने रिश्तेदार के गांव आया था। शुक्रवार 16 जनवरी की सुबह उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत पंडरमुड़ा के ठोढ़ी में ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका देखा। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल जोबी चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान सुरेन्द्र राठिया (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चांपा जिले के ग्राम चचिया का निवासी था। बताया जा रहा है कि वह ग्राम छिरपानी में आयोजित गौरा-गौरी महोत्सव देखने के लिए अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था।

पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment