मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के पांचवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। लगातार दूसरी जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लगातार दूसरी हार झेलने वाली यूपी वॉरियर्स पांचवें पायदान पर खिसक गई है।
सोमवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 5 विकेट पर 143 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 50 रन तक 5 विकेट गिर गए। कप्तान मैग लेनिंग 14 रन और फोएबे लिचफील्ड 20 रन बनाकर आउट हुईं।
इसके बाद डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा ने छठे विकेट के लिए 70 गेंदों में 93 रन की अहम साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन (1 छक्का, 5 चौके) बनाए, जबकि डॉटिन ने 37 गेंदों में 40 रन (1 छक्का, 3 चौके) की पारी खेली। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लार्क ने 2-2 विकेट झटके, जबकि लॉरेन बेल को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को ग्रेसी हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 137 रन की साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। हैरिस ने 40 गेंदों में 85 रन (5 छक्के, 10 चौके) की तूफानी पारी खेली। वहीं, मंधाना ने 32 गेंदों में नाबाद 47 रन (9 चौके) बनाकर टीम को 12.1 ओवरों में जीत दिला दी। यूपी वॉरियर्स की ओर से एकमात्र विकेट शिखा पांडे को मिला।
इस जीत के साथ आरसीबी ने 47 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में शामिल हो गई है। डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है, जिसने 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 77 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की थी। आरसीबी अब इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230