डब्ल्यूपीएल: आरसीबी से मिली निराशाजनक हार, गुजरात की कप्तान ने ‘छूटे कैच’ पर जताया अफसोस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में गुजरात जायंट्स को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर काफी निराश नजर आईं। उन्होंने मैच में छूटे कैच और गंवाए गए मौकों को हार की बड़ी वजह बताया।

मैच के बाद एशले गार्डनर ने कहा, “यह बेहद निराशाजनक है। जब आप कैच छोड़ते हैं और विपक्षी बल्लेबाज उसका फायदा उठाकर रन बना लेते हैं, तो वही छोटे-छोटे पल मैच का रुख बदल देते हैं। फिलहाल हम उन पलों में जीत नहीं पा रहे हैं। अब हमें आखिरी दो मैच हर हाल में जीतने होंगे। इस मुकाबले से सीख जरूर मिली है, लेकिन हार के बाद यहां खड़े होना अच्छा नहीं लगता।”

अपने गेंदबाजी प्लान पर बात करते हुए गुजरात की कप्तान ने कहा कि पिच की असंगत उछाल ने उनकी रणनीति को प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना के खिलाफ वह खुद को बेहतर मैच-अप मानती हैं और उन्हें लाइन के पार खेलने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही थीं। गार्डनर ने कहा, “हमें पता था कि विकेट का फायदा उठाना जरूरी है। उछाल लगातार एक जैसा नहीं था। मैं स्मृति के खिलाफ अच्छा मैच-अप हूं, इसलिए उन्हें लाइन के पार खेलने के लिए उकसाया, क्योंकि वह स्क्वायर विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी करती हैं।”

बीसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से गौतमी नाइक ने शानदार 73 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने 27 रन का योगदान दिया। गुजरात की ओर से काशवी गौतम और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। टीम के लिए एशले गार्डनर ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 54 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि अनुष्का शर्मा ने 18 रन बनाए। आरसीबी की गेंदबाजी में सयाली ने 3 विकेट लिए और नादिन डी क्लार्क ने 2 सफलताएं हासिल कीं।

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि गुजरात जायंट्स के लिए आगे का सफर और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment