रायगढ़: पुसौर नगर पंचायत में सामने आई चौंकाने वाली अनियमितताओं के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए पदस्थ सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि जल आवर्धन पंप हाउस के पास प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में बिना कार्य कराए ही ठेकेदार को राशि का भुगतान कर दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल पर काम अधूरा या लगभग नहीं होने के बावजूद भुगतान की फाइलें आगे बढ़ा दी गईं। मामले की जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आने के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हरकत में आया और यह सख्त कदम उठाया गया।
गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की द्वारा जारी पत्र में सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को निलंबित करते हुए जेडी कार्यालय बिलासपुर में अटैच कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले ही हालात की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने पिछले सप्ताह नगर पंचायत के सब इंजीनियर मालाकार को हटाकर हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर गजेंद्र साहू को प्रभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए थे।
इस कार्रवाई के बाद नगर पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है। अब सवाल यह उठ रहा है कि बिना काम के भुगतान की मंजूरी किसने दी और क्या इस मामले में और बड़े नामों की भी एंट्री होगी? जांच आगे बढ़ने के साथ और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141823
Total views : 8154235