धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की तैयारी में साय सरकार, किसानों के हित में हो सकता है फैसला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब समाप्ति की ओर है। सरकार की तय समय-सीमा के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक किसानों से धान खरीदी की जानी है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जो अपना धान नहीं बेच पाए हैं। ऐसे में किसान लगातार खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

धान खरीदी को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच सरकार की ओर से संकेत मिले हैं कि किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग सामने आ रही है। कई क्षेत्रों में अभी तक टोकन नहीं कट पाए हैं या खरीदी पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा पत्र भेजा गया है और वे स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे। कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

कृषि मंत्री के बयान से यह संकेत मिल रहा है कि सरकार धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, दूसरी ओर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर ही तारीख बढ़ाई जाएगी और फिलहाल ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही है।

सहकारिता मंत्री के बयान से यह स्पष्ट है कि सरकार अभी आधिकारिक तौर पर धान खरीदी की अवधि बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। माना जा रहा है कि 31 जनवरी तक की खरीदी की स्थिति और आंकड़ों का मूल्यांकन करने के बाद ही सरकार अंतिम निर्णय लेगी कि धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई जाए या नहीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment