तलाक के दबाव और मारपीट से टूटी पत्नी, घर में फांसी लगाकर दी जान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


कोरबा: जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति द्वारा तलाक का दबाव, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर निवासी 26 वर्षीय रानी रत्नाकर की शादी चार वर्ष पूर्व सिवनी निवासी दयाल रत्नाकर (27) से हुई थी। शादी के बाद दंपती कोरबा जिले के सेंदरीदफाई इलाके में रह रहे थे। रानी दो मासूम बच्चों की मां थी—एक ढाई साल की बेटी और चार महीने का बेटा। पति दयाल गैरेज में काम करता है।

मायके पक्ष का आरोप है कि दयाल का शादी से पहले किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। उसकी गर्लफ्रेंड लगातार दयाल पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। घर में सिर्फ एक मोबाइल होने के कारण रानी को पति के अफेयर की जानकारी लग गई थी, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसके दौरान पति ने रानी के साथ मारपीट की और उसे थप्पड़ मारा। इससे आहत होकर रानी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मायके वालों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से हुई मौत बताते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment