ताजा खबर
त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, इन बातों से जीता भारतीय समुदाय का दिल पीएम का पोर्ट ऑफ स्पेन में गर्मजोशी से स्वागत; युवाओं में संबोधन को लेकर उत्साह Train Cancelled Update: यात्री कृपया ध्यान दें! जुलाई में इस रूट पर नहीं दौड़ेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, जानिए कब-कब रहेंगी रद्द शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए न.प.अध्यक्ष परमानन्द किसानों के हित में ऐतिहासिक पहल: बालोद में बीज निगम की ‘किसान संगोष्ठी’ सफलतापूर्वक संपन्न प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार :अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं

किसके सर सजेगा जीत का ताज, फैसला आज…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

क्या होगा खास, लगाए जा रहे कयास

मतगणना की तैयारियां पूर्ण

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली/ 8959931111

सरगांव- नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 फरवरी को हुए मतदान के पस्चात ही अपने अपने जीत हार के दावे किए जा रहे है। प्रत्याशी कुल हुए मतदान के बाद कितने मत मिले को लेकर जोड़ तोड़ के आंकड़े अपनी जीत या हार को लेकर लगा रहे थे और इन्तेजार कर रहे थे 15 फरवरी का। जी हां आज 15 फरवरी मतगणना का दिन जो सारी तस्वीरे सारे समीकरण साफ कर देगा।


11 फरवरी मतदान के बाद से सम्भवतः 15 फरवरी के इन्तेजार ने लोगो की आंखों से नींद गायब कर दी दिल धक धक करने लगा है।नगर के हर चौक चौराओं में किस्म किस्म के कयास इस बार क्या हुआ खास को लेकर लगाया जा रहा है। आज ये फैसला निकलकर सामने आ ही जायेगा कि रण में किसने विजयश्री प्राप्त किया किसके सर पे ताज सजेगा कौन जनता की कसौटी पे खरा उतरा है ?

नगर में इस बार कांग्रेस के पार्षद के कंही कंही ज्यादा जीत के आने की चर्चाएं है तो कंही कंही एक आम चर्चा इतिहास के पुनरावृत्ति को लेकर भी लगाए जा रहे है जो सम्भवतः अपने आप मे एक अलग ही तस्वीर बनाती है बरहाल
आज सभी अटकलों और कयासों पे विराम लग जायेगा जब नतीजे आएंगे। महिलाओं ने इस बार पुरुषों के समकक्ष मतदान किया है और अपनी सहभागिता निभाई है इन महतारियों ने किसे वंदन किया है नतीजे का निर्णायक हिस्सा साबित होगा।

पूर्व आंकड़ो संग पुनरावृत्ति के कयास

ज्ञात हो कि पिछले नगर पंचायत चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब नगर में 8 कांग्रेस के 2 निर्दलीय जो कांग्रेस समर्थित थे व 5 भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए थे और बहुमत आधार पे कांग्रेस का अध्यक्ष बना था हालांकि इस बार अध्यक्ष चुनाव स्वतंत्र हो गया फिर भी ये समीकरण ठीक ऐसा ही हो सकता है का अनुमान लगाया जा रहा है।

अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो 8 भाजपा से 2 निर्दलीय भाजपा समर्थित व 5 कांग्रेस के पार्षद सहित भाजपा अध्यक्ष के बड़ी जीत के आसार व्यक्त किये जा रहे है।

मतदान की स्थिति

नगर में कुल 7135 मतदाताओं में से 2749 महिला 2794 पुरुष व 1 तृतीय लिंग के साथ टोटल 5544 कुल 77.70 प्रतिशत मतदाताओ ने अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्ड पार्षदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मतगणना हेतु तैयारियां पूर्ण
नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिये मतों की गणना का कार्य सुबह 9.00 बजे से किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव ने मतगणना पूर्व अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु बिजली, चिकित्सा, बैठक व्यवस्था ,सुरक्षा सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

बेहतर तरीके से मतगणना कार्य सम्पन कराया जाएगा। प्रतिबंधित सामग्रियों के बारे में उन्होंने सभी को अवगत कराया। वंही सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि मतगणना स्थल पर चाक चौबंद की पूरी तरह व्यवस्था की गई है सुरक्षा को लेकर पुख्ता इन्तेजाम किये गए है केवल पास धारकों को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग बनाये रखने की अपील की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *