नई दिल्ली: वजन बढ़ाना जितना आसान होता है, वजन घटाना उतना ही ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर आप भी अपनी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो केवल एक्सरसाइज करना ही काफी नहीं है। इसके साथ प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हेल्दी व बैलेंस्ड डाइट को अपनाना भी जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह खाली पेट कुछ खास ड्रिंक्स का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्न करने में मदद मिलती है।
शहद-नींबू का पानी
शहद और नींबू का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। सुबह खाली पेट शहद-नींबू वाला गुनगुना पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज करने में सहायक होते हैं। नियमित सेवन से कुछ ही हफ्तों में सकारात्मक असर दिखाई देने लगता है।
जीरे का पानी
अक्सर लोग मानते हैं कि जीरे का पानी केवल पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। जीरे के पानी में मौजूद तत्व शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को बर्न करने में मदद कर सकते हैं। वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ सुबह के डाइट प्लान में जीरे के पानी को शामिल करना लाभकारी हो सकता है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी को सेहत के लिए वरदान माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्व फैट बर्न करने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने से वजन घटाने की प्रक्रिया को सपोर्ट मिल सकता है।
बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इन तीनों में से किसी एक ड्रिंक को रोज सुबह खाली पेट अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी नई डाइट या आदत को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना उचित माना जाता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164193