माना जाता है कि भीख मांग कर गुजारा करने वाले लोग बहुत गरीब होते हैं और खाने-पीने के पैसे भी नहीं होते। आपको शायद विश्वास नहीं होगा अगर हम आपको बताएं कि एक भीख मांगकर गुजारा करने वाले परिवार ने एक करोड़ बीस लाख रुपये खर्च करके बीस हजार लोगों को शाही भोजन दिया।
लेकिन शायद किसी को यकीन नहीं हो, यह सच है। ये पाकिस्तान का मामला है। पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी की मृत्यु के चालीसवें दिन खाना खाया। 20,000 लोगों ने इस भोज में खाना खाया। इस शाही भोज के वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं।2024 की संसदीय चुनाव: महाराष्ट्र-झारखंड में जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी ने कितना जोर लगाया?
Beggars in Gujranwala reportedly spent Rs. 1 crore and 25 lacs on the post funeral ceremony of their grand mother ????????
Thousands of people attended the ceremony.
They also made arrangement of all kinds of meal including beef, chicken, matranjan, fruits, sweet dishes ???????? pic.twitter.com/Jl59Yzra56— Ali (@PhupoO_kA_betA) November 17, 2024
बताया जा रहा है कि इस भोज पर 1 करोड़ 25 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए. अगर इसे भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो यह 38 लाख होते हैं. अब पाकिस्तान के लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक भिखारी परिवार के पास इतने रुपये कहां से आए. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अगर भीख मांगकर इतनी संपत्ति बनाई जा सकती है तो हम भी अब यही करेंगे.
लोगों के आने जाने का भी किया इंतजाम
इस शाही दावत में शानदार पकवान तो परोसे ही गए. साथ ही लोगों को ले आने और जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन से लोगों को ले आने और ले जाने के लिए 2000 वाहनों का इंतजाम किया गया था. इसके अलावा मेनू में मटन, चिकन, बिरयानी के अलावा कई तरह की मिठाइयां भी थीं.पटना हाई कोर्ट ने बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी, तीन सप्ताह में देना होगा उत्तर
इस आयोजन के बाद परिवार की संपत्ति पर भी चर्चा होने लगी है. लोग कह रहे हैं कि ये कैसे संभव है कि सिर्फ भीख मांगकर इतनी संपत्ति बनाई जा सके. लोगों ने कहा कि शायद उनकी इनकम का सोर्स केवल भीख मांगना नहीं है. कुछ लोगों ने कहा कि ये भीख मांगकर भी हमसे ज्यादा अमीर हैं. वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि हमें भी इसी धंधे में उतरना है.
