निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल माता परमेश्वरी चौक के निर्माण कार्य में अब तक कोई प्रगति न होने से देवांगन समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। समाज के पदाधिकारियों ने नगर पालिका की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।
देवांगन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चौक के निर्माण के लिए लगातार आवेदन और निवेदन दिए जा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका अधिकारियों की उदासीनता और मनमानी के कारण अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के अन्य चौक-चौराहों का निर्माण तो तेजी से पूरा हो गया, लेकिन माता परमेश्वरी चौक को जानबूझकर उपेक्षित रखा जा रहा है।

यह चौक देवांगन समाज की धार्मिक और सामाजिक आस्था का प्रमुख प्रतीक है, इसलिए इसकी उपेक्षा समाज के सम्मान पर सीधी चोट है।समाज के लोगों का कहना है कि नगर पालिका की इस लापरवाही से समुदाय में गहरा असंतोष फैल गया है। यदि जल्द ही कार्य प्रारंभ न किया गया, तो शहर स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसमें नगर पालिका कार्यालय का घेराव, तालाबंदी और अन्य विरोध प्रदर्शन शामिल हो सकते हैं।
देवांगन समाज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब यह मुद्दा केवल निर्माण का नहीं, बल्कि समाज की आस्था और सम्मान का प्रश्न बन चुका है।अब सभी की नजरें नगर पालिका पर टिकी हैं कि वह समय रहते इस गंभीर समस्या का समाधान करती है या फिर मामला आंदोलन की राह पकड़ लेता है। स्थानीय निवासियों ने भी इस देरी पर चिंता जताई है और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Author: Deepak Mittal
