स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छता और पौधारोपण का कार्य, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली— शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई संस्था की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा मिश्रा ने किया जो पूरे समय उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करती रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामबाबू के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पूरे मनोयोग से श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देती हैं।


इस सफल आयोजन से विद्यालय परिसर में न केवल स्वच्छता बढ़ी, बल्कि हरियाली भी आई, जो आने वाले समय में एक सकारात्मक उदाहरण बनेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *