(स्वपना माधवानी) : गुण्डरदेही : ग्राम खलारी के सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने भारी भीड़ जुटाकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। लगभग 300 ग्रामीणों ने कोतवाल और अवैध आवास आवंटन के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में पिछले 80 सालों से कार्यरत कोतवाल श्रीमती भानबाई अब असमर्थ हैं, जिसके चलते उनके बेटे खिलेश्वर कोतवाल का कार्यभार संभाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खिलेश्वर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर गांव में आतंक मचा रहा है।

गांववालों का आरोप है कि वह खुद को शासन का नौकर बताकर लोगों से दुर्व्यवहार करता है, मुनियादी के दौरान लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न करता है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने गांव में बाहरी व्यक्तियों को अवैध तरीके से आवास आवंटित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की जानकारी के बिना सरपंच और सचिव ने पैसे लेकर बाहरी लोगों—रेखा सागर और दीपक यादव—को आबादी प्लाट आवंटित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके विरोध के बावजूद इन बाहरी लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है।
एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल का आश्वासन दिया और आवास आवंटन को निरस्त करने की बात कही। एसडीएम ने शांतिपूर्वक ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
गुस्साए ग्रामीणों ने शांति से अपनी मांगें रखीं, लेकिन उनका आक्रोश इस बात से साफ झलक रहा था कि वे इन समस्याओं से बेहद त्रस्त हैं। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 300 लोगों की भीड़ एसडीएम कार्यालय के सामने जमा हुई थी।

Author: Deepak Mittal
