सब्जी विक्रेता महिला जमीला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सब्जी की दुकान पर 50 हजार रुपए भूली महिला को पुलिस की मदद से लोटाए रुपए

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम शहर में एक सब्जी की दुकान पर एक महिला 50 हजार रुपए भूल गई थी।। सब्जी विक्रेता महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर माणक चौक पुलिस की सहायता से उस महिला को गुम हुए पैसे लौटाने का मामला सामने आया है। बतादे की रतलाम शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। जहाँ सब्ज़ी विक्रेता महिला जमीला पति पीर मोहम्मद उमर, उम्र 64 वर्ष, निवासी कुंजड़ों का वास ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

इस तहर घटी पुरी घटना-

ज्योति पति बलराम भूरिया, निवासी मथूरी बैंक से 50,000 (पचास हजार रुपए) निकालकर घर लौट रही थीं। रास्ते में सब्जी खरीदने के दौरान वे अपनी रुपए से भरी थैली वहीं भूलकर चली गईं। कुछ समय बाद जब सब्जी विक्रेता जमीला को थैली में रुपए दिखाई दिए, तो उन्होंने बिना देर किए थैली को लेकर माणक चौक पुलिस थाने पहुंचकर ईमानदारी का परिचय दिया।

उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले एवं सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल यादव ने थैली में रखे दस्तावेजों के आधार पर मालिक का पता लगाया और महिला को बुलाकर उनकी थैली सुरक्षित वापस लौटाई। इस नेक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन ने सब्जी विक्रेता जमीला की ईमानदारी और सज्जनता की सराहना की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment