श्रीनगर/कटरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन आज से नियमित सेवा में आ गई है। यह जम्मू और कश्मीर के बीच पहली सीधी रेल सेवा है, जो यात्रियों को महज 3 घंटे में कटरा से श्रीनगर पहुंचा देगी।
हालांकि बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र रेलवे ने इस ट्रेन की सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं। अब वंदे भारत में यात्रियों के साथ AK-47 से लैस कमांडो भी यात्रा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर Z+ स्तर की तैयारी की है।
ट्रेन के अंदर तैनात रहेंगे हथियारबंद कमांडो
-
वंदे भारत ट्रेन की हर बोगी में 15 कमांडो और एक सुपरवाइजर की टीम तैनात रहेगी।
-
ये कमांडो विशेष रूप से CORAS (Commandos for Railway Security) यूनिट से लाए गए हैं।
-
यह पहली बार है जब नक्सल प्रभावित इलाकों के बाद अब J&K में CORAS की तैनाती की गई है।
-
जवानों के पास AK-47 और अन्य अत्याधुनिक हथियार होंगे।
टनल व रूट पर भी हाई अलर्ट सुरक्षा
-
ट्रेन मार्ग में आने वाली प्रत्येक सुरंग के दोनों छोर पर 24×7 हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे।
-
सभी टनल और प्रमुख पुलों (जैसे चिनाब व अंजी ब्रिज) पर हाई-डेफिनिशन CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई है।
-
यह ट्रेन सिर्फ दिन में चलाई जाएगी, रात में कोई ट्रिप नहीं होगी।
यात्रियों को मिलेगी एंट्री सिर्फ सख्त जांच के बाद
-
यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से पहले प्रॉपर आईडी वेरिफिकेशन कराना होगा।
-
एक्सरे मशीनों से लगेज की स्कैनिंग की जाएगी।
-
केवल सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बाद ही प्लेटफॉर्म पर और ट्रेन में एंट्री मिलेगी।
-
ट्रेन कटरा के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना होगी।
ट्रेन सेवा विवरण
-
सेवा आरंभ: 7 जून 2025 से नियमित संचालन
-
रूट: कटरा – श्रीनगर (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक)
-
रफ्तार: कटरा से श्रीनगर तक 3 घंटे में
-
फ्रीक्वेंसी: सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को रखरखाव अवकाश)
रेल मंत्री का बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प से कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का दशकों पुराना सपना साकार हुआ है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यह आधुनिक इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
विशेष बात: यह पहली बार है जब देश में किसी ट्रेन में आतंकवाद रोधी कमांडो (CORAS) की स्थायी तैनाती की गई है।
