कोरबा: कुसमुंडा खदान में ड्यूटी के दौरान एक मजदूर की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और सहकर्मियों ने ठेका कंपनी से मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के कठरा बुड़गहन निवासी कांशी दास महंत (34) के रूप में हुई है। वह कुसमुंडा थाना क्षेत्र के नरईबोध इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और रवि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल) नामक ठेका कंपनी में कोल सैंपलिंग का कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को कांशी दास महंत रात की पाली में ड्यूटी पर था। सुबह घर लौटने से पहले ही कार्यस्थल पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सहकर्मियों ने उसे तुरंत विकासनगर स्थित एसईसीएल डिस्पेंसरी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजन और सहकर्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे। वहां ठेका कंपनी के कोऑर्डिनेटर से मृतक के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई। मांगें पूरी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने जीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
फिलहाल मामले को लेकर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत जारी है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272