गले की चैन खींचने में हुए असफल, बाइक से गिरी महिला बाल बाल बची
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोशों द्वारा बाइक सवार महिला से लूटपाट की गई वंही गले की चैन लूटने का प्रयास असफल रहा।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सतीश यादव अपनी पत्नी संगीता यादव पुत्र भव्य यादव के साथ पैशन प्रो बाइक से जरूरी काम से बिलासपुर गया हुआ था कि वंहा से वापस अपने घर झूलना (मारो) जा रहा था दोपहर 2 बजे तकरीबन बैतलपुर के पास पल्सर 160 जो ऑरेंज कलर की थी में सवार तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने पीछे बैठी उनकी पत्नी संगीता के हाथ मे रखा पर्स छीन लिया जिसमें मोबाईल, नगद रुपये व कुछ सामान थे।
उनके द्वारा गले मे पहने हुए चैन को भी खींचने का प्रयास किया गया मगर वो असफल रहे तेजी से चैन खींचने पर संगीता बाइक से गिर गयी जिससे उसे मामूली चोंटे आयी है नेशनल हाइवे में पीछे किसी अन्य वाहन के न होने से वे बाल बाल बच गयी।
सतीश द्वारा घटना की सूचना थाना सरगांव में दी गयी जंहा उनकी सूचना उपरांत सरगांव पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पल्सर सवार युवक अपने गले मे गमछा डाले हुए थे। मामूली चोंट के चलते संगीता ने डॉक्टरी मुलाहजा की आवश्यकता से इनकार कर दिया है।
दिन दहाड़े क्षेत्र में हुई इस तरह की घटना राष्ट्रीय राजमार्ग में नकाबपोशों को लेकर सवाल खड़े करते नज़र आ रही है।युवकों के बाहरी होने का संदेह व्यक्त किया गया है।लूटपाट करने वाले चैन स्नैचर कंहा के है और मामले की पूरी जानकारी पुलिस पतासाजी के बाद पता चल पाएगी।बहरहाल इस तरह की घटना से लोगो मे सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त हो रहा पुलिस ने लोगो से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।
