जे.के. मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24×7. IN
बिलासपुर
बिलासपुर लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) में कार्यरत अस्थायी कुशल श्रमिक (कंप्यूटर ऑपरेटर) के खिलाफ शिकायतों पर कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर कर्मचारी संघ ने आज उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उनके शासकीय निवास पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा गया।

संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव एवं सचिव किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अंशुमान पांडे द्वारा नियमित कर्मचारियों एवं महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा लिखित शिकायतें संघ को सौंपी गई थीं, जिसके आधार पर अधीक्षण अभियंता को पहले ही ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में बिलासपुर संभाग आयुक्त एवं मुख्य अभियंता (राजमार्ग), रायपुर द्वारा अधीक्षण अभियंता को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
कार्यवाही में देरी के विरोध में कर्मचारी संघ ने दिनांक 21 जुलाई 2025 को विभागीय कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। तत्पश्चात, संघ प्रतिनिधिमंडल ने संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन से भेंट कर उन्हें उप मुख्यमंत्री एवं सचिव, लोक निर्माण विभाग को संबोधित ज्ञापन सौंपा था।
अब तक कार्यवाही नहीं होने के कारण आज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुनः ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जी.आर. चंद्रा, श्री पवन शर्मा, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, हिमांचल साहू, रोहित भांगे, राजीव कस्तूरे एवं अश्वनी मिश्रा आदि शामिल रहे।
