केंद्रीय मंत्री के जीजा गुम… आरपीएफ की तत्परता से मचा धूम…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली- बिलासपुर के लोकसभा सांसद, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा राजेश कुमार साहू के गुम होने की घटना से पूरी तरह हडक़ंप मच गया।

जैसे ही यह खबर सामने आई मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरपीएफ ने पूरी तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा, राजेश कुमार साहू, को सुरक्षित रूप से खोज निकाला। उनकी वापसी की खबर मिलते ही जोनल स्टेशन पर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोंगो का हुजूम जमा हो गया खुशी की लहर चारों तरफ फैल गयी।

घटना का विवरण–

जीजा राजेश कुमार साहू दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, गोंदिया स्टेशन पर वह पानी लेने ट्रेन से उतर गए। ट्रेन चलने के बाद जब उनके परिवार वालों ने उन्हें ट्रेन में कंही नही देखा तो घबराहट से उन्होंने तत्काल इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को दी।

आरपीएफ टीम हुई तत्काल सक्रिय–

रेल मंत्रालय को उक्त घटना की तत्काल जानकारी प्रदान करते ही पूरी आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। बिलासपुर, रायपुर, और नागपुर डिवीजन की टीमों ने अपनी-अपनी ट्रेनों की तेजी से तलाशी लेना शुरू की।

इस बीच, रायपुर डिवीजन की आरपीएफ स्कॉट टीम के उपनिरीक्षक एसडी घोष ने राजेश कुमार साहू को इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में खोज निकाला। पूछताछ के बाद, रविवार को उन्हें बिलासपुर लाया गया।

जीएम ने एक्स पर की जानकारी साझा—-

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने आरपीएफ टीम की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की भूरी भूरी प्रसंशा की और मंत्री के रिश्तेदार की खोजबीन की सफलता की जानकारी साझा की।
आरपीएफ की तत्परता ने महज कुछ ही घण्टो में केंद्रीय मंत्री के जीजा को खोज निकालने से विभाग की गरिमा पर चार चांद लगाते हुए लोगों के विश्वास को सुदृढ़ किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *