मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए – विधायक अमर अग्रवाल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के 01 साल पूरा होने पर “सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ थीम पर जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक  अमर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में बीते 01 साल में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी।


 पूर्व मंत्री एवं विधायक अग्रवाल ने कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। इसे हमारी सरकार द्वारा जनादेश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं।

हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर  जी. एल. यादव, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक शैलेष पाठक,  गिरीश शुक्ला सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment