देवास के भैरव कुंड में दर्दनाक हादसा, पिकनिक मनाने आए इंदौर के दो युवकों की डूबने से मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रिपोर्टर: अनिल उपाध्याय
मोबाइल: 9753414558

देवास जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भैरव कुंड में  एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने आए इंदौर के दो युवकों की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गौरव कांचले (निवासी रामकृष्ण कॉलोनी, इंदौर) और विवेक वर्मा (उम्र 32, निवासी अभिनंदन नगर, इंदौर) अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भैरव कुंड, उदयनगर पहुंचे थे। स्नान के दौरान गौरव अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में विवेक भी कुंड में कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही पानी में समा गए।

घटना के समय उनके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की और कुछ समय बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए गए।

बताया जा रहा है कि मृतक विवेक वर्मा एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) के रूप में कार्यरत था, जबकि गौरव कक्षा 12वीं का छात्र था। गौरव ने अपने पिता से कहकर निकला था कि वह दस-पंद्रह मिनट में लौट आएगा, लेकिन यह सैर उसकी आखिरी साबित हुई।

भैरव कुंड एक गहरा जलकुंड है, जो लगभग 300 फीट नीचे और घने जंगलों के बीच स्थित है। इसका ऊपरी हिस्सा इंदौर जिले में और निचला हिस्सा देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में आता है।

हादसे के बाद देवास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment