निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली-चंदली में हुए खूनी संघर्ष में हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने डबल मर्डर में दोनों पक्षों से दो-दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदली अटल चौक में 1 जनवरी को दो पक्ष में हुए खुनी संघर्ष मे सुनील यादव 26 वर्ष पिता गणेश यादव एवं शंकर राज 35 वर्ष पिता सियाराम राज निवासी चंदली दोनों की ही घटना स्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
मृतक सुनील यादव 26 वर्ष की हत्या के मामले में दूसरे पक्ष के गोकुल राज उम्र 42 वर्ष पिता सियाराम राज एवं भाई गजानन्द राज 40 वर्ष पिता सियाराम राज की गिरफ्तारी हुई है वहीं मृतक शंकर राज 35 वर्ष पिता सियाराम राज के हत्या के आरोप में गणेश यादव 51 वर्ष पिता केजू यादव एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है ।
पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। जिस पर विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
नए साल के दिन लगभग आधा घंटा चले खुनी संघर्ष में दोनों पक्षों के दो लोगों की जिंदगी तबाह होकर बिखर गई।
पुलिस ने बताया की 1 जनवरी को रात्रि 8 से 9:00 बजे के मध्य थाना लालपुर क्षेत्र के ग्राम चंदली के रहने वाले ग्रामीणों के बीच दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिस पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर हत्या एवं मारपीट की रिपोर्ट थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 01/2025 , धारा 103, 315( 3), 115(2),3(5 ), बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103, 315 (3 ),115 (2 ),3 (5 ), बीएनएस ,कायम कर मामला विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल(भा. पु. से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरहि के कुशल मार्गदर्शन में विधिवत कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान शुक्रवार को अपराध क्रमांक 02/2025 के आरोपी 01- गजानन्द पिता सियाराम राज उम्र 40 वर्ष ,
02-गोकुल पिता सियाराम राज उम्र 42 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम कंतेली थाना लालपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया।
एसडीओपी माधुरी धिरहि ने बताया कि ग्राम में स्थिति अब सामान्य है। एक पक्ष के दो आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
