रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उड़ीसा से गांजा ला रहे तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है। इस दौरान 61 किलो गांजा, तीन कार, 7 मोबाइल फोन (जिसमें एक आईफोन), 1.80 लाख रुपये नकद, एक हाथ घड़ी सहित कुल 46 लाख 36 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
दोनों गिरोहों से जुड़े दो मुख्य आरोपियों — पुरेन्द्र यादव और दिनेश यादव को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धाराओं 20(B), 29 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार तस्करों की तलाश जारी है।
सूचना से कार्रवाई तक — पुलिस की फुर्ती से गिरोह धराशायी
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सूचना मिली थी कि ओडिशा के बौध जिले से गांजा की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ लायी जा रही है। इसके बाद उन्होंने लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में टीम ने पाकरगांव के जंगल मार्ग में 13 मई को घेराबंदी कर रेड की।
इस दौरान तीन कारों में सवार तस्करों में से पुरेन्द्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य तस्कर फरार हो गए।
गिरोह-1: पुरेन्द्र यादव गैंग
गिरफ्तार आरोपी पुरेन्द्र यादव (18 वर्ष) ने पूछताछ में बताया कि वह अपने तीन साथियों — रितेश यादव, युगल यादव और यदुमणि यादव के साथ उड़ीसा से गांजा ला रहा था।
इन लोगों ने ग्लेंजा (CG-14-MO-8202) और स्विफ्ट कार (CG-10-AT-6949) का इस्तेमाल किया, जिसमें एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।
इन पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 128/2025, धारा 20(B), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरोह-2: दिनेश यादव गैंग
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुरेन्द्र यादव से मिली जानकारी पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी दिनेश यादव (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। दिनेश ने खुलासा किया कि वह 1 मार्च को 60 किलो गांजा उड़ीसा से लाया था।
उसने 17 किलो गांजा खुद रखा और शेष गांजा गिरधारी यादव व नत्थू यादव को बेचने के लिए दिया।
इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपी केशव यादव और नत्थू यादव को 8 मार्च को 22 किलो गांजा के साथ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अब दिनेश यादव पर अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत मामला दर्ज है। गिरधारी और अन्य फरार हैं।
पुलिस ने दिनेश यादव के पास से
-
₹1.80 लाख नकद
-
एक वेन्यू कार (OD-15-R-4047)
-
छह मोबाइल (एक आईफोन सहित)
-
एक हाथ घड़ी जब्त की है।
गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थीं ताकि पहचान छिपाई जा सके।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही भूमिका
इस सफल अभियान में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही:
-
उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा
-
एसडीओपी सिद्धांत तिवारी
-
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव
-
उपनिरीक्षक चंद्र कुमार सिंगार,
-
आरक्षक संतराम केवर्ट, जागेश्वर मरावी, चमार साय, सुरेश मिंज
-
साइबर सेल से राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, प्रताप बेहरा, रविंद्र गुप्ता
पुलिस ने कहा है कि फरार तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
