ट्रक व सिटी बस में जोरदार टक्कर, 20 से ज्यादा घायल,ड्राइवर की हालत गंभीर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर : एक तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। बस में सवार कई यात्रियों के सिर से खून बहने लगा, जिससे बस में जगह-जगह खून फैल गया है।

हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां इलाज चल रहा है।

एक्सीडेंट को लेकर विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी ट्रक सामने से आ रहा था। 10 बजे के करीब सेमरिया गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बस चला रहे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस जाकर सीधे ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कई महिलाएं भी थीं। एक्सीडेंट में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को पास के ही सेमरिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एक्सीडेंट के बाद ट्रक का ड्राइवर के सिर और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर फिलहाल मौके से फरार हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर ही तेज रफ्तार में चला रहा था, जिस वजह से हादसा हुआ।

बस और ट्रक की टक्कर से दोनों गाड़ियां सड़क के बीच में क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा एक्सीडेंट के बाद आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल पर घायलों की मदद में जुट गए, जिससे रायपुर से खरोरा रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।हालांकि पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक दोनों को साइड कराकर जाम क्लियर करवाने में जुटी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment