छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारीपारा मोहल्ले में सुबह एक घर के अंदर मां और 10 साल की बेटी के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि उसके पास ही उसकी मासूम बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पड़ोसियों के मुताबिक, सुबह जब घर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
मृत महिला की पहचान निकिता पडौती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निकिता के पति की मौत करीब दो साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद से वह मानसिक और आर्थिक परेशानियों से गुजर रही थी।
फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बालोद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय घर में कोई और मौजूद था या नहीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, निकिता शांत स्वभाव की महिला थी और अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी। पति की मृत्यु के बाद वह अक्सर परेशान रहती थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

Author: Deepak Mittal
