यातायात पुलिस बिलासपुर एक्शन में ट्रैफिक बाधा करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24 7in
  जे के मिश्र  बिलासपुर

बिलासपुर। शहर के प्रमुख मार्गों में अनाधिकृत रूप से वाहनों की बेतरतीब पार्किंग अब भारी पड़ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर ने मोर्चा संभाल लिया है। ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सघन व्हील लॉक और लिफ्टिंग अभियान चलाया है।

मुख्य बिंदु:

बेतरतीब वाहन पार्किंग पर सख्त एक्शन
शहर के देवकीनंदन चौक से शनिचरी तक, नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर कार और बाइक लिफ्ट कर ट्रैफिक मुख्यालय भेजे जा रहे हैं।

जन-जागरूकता के साथ कार्रवाई भी
पुलिस लगातार लोगों को नियम पालन की अपील कर रही है, लेकिन बावजूद इसके लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा के लिए जरूरी है व्यवस्था

बेतरतीब पार्किंग से जहां आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है, वहीं ये स्थिति सड़क दुर्घटनाओं का भी बड़ा कारण बन रही है। इसीलिए पुलिस ऐसे वाहनों को सीधे कार लिफ्टर और व्हील लॉक के ज़रिए जब्त कर रही है।

आज की कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
रामगोपाल करियारे – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)

डीएसपी शिवचरण परिहार

ASI धनेश साहू, अभय खलखो

प्र.आर. राजेंद्र मिश्रा, आर.डी. साहू, राकेश सिंह, संदीप अनंत, शेखर सिंह सहित पूरी टीम

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment