रायपुर। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत श्रमिक परिवारों से आने वाले दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप-10 छात्रों को दो-दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में किया गया, जहां मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को यह सम्मान राशि भेंट की। इस अवसर पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके परिश्रम का प्रतिफल है, बल्कि यह राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि वह श्रमिक वर्ग के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भविष्य में और अधिक योजनाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षित और सक्षम बनाने की दिशा में काम करेगी।
यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को समर्थन देने का कार्य कर रही है, बल्कि मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे रही है।
