ताजा खबर
“पूजा के नाम पर बुलाया… और कर दी पुजारी की निर्मम हत्या! 12 घंटे में खुला खौफनाक राज, अवैध संबंध बना मौत की वजह कान गंवाया… अब ट्रक बंधक! ट्रैक्टर चालक ने रोका PDS का राशन ट्रक, 83 हजार की भरपाई पर अड़ा रेत माफिया पर रातभर चली ‘रेत-रेड’! आरंग में 13 वाहन जब्त, खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई CGSDC 2025: रायपुर में दांतों का ‘महाकुंभ’, पहुंचेंगे सेलिब्रिटी डेंटिस्ट! नई तकनीकों से होगा दंत चिकित्सा का कायाकल्प? कन्या विद्यालय में 9वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत! फंदे पर लटकी लाश, परिजनों का हंगामा—सवालों के घेरे में प्रशासन CM का बस्तर दौरा… राहत या रिव्यू? हवाई निरीक्षण के बाद क्या है सरकार की असली तैयारी?

Aaj Ka Rashifal: वृषभ के आ गए अच्छे दिन, कर्क को महंगा पड़ेगा कर्ज, पढ़ें आज का राशिफल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Rashifal: आज सोमवार, 23 सितंबर 2024 है. आज के दिन का राशिफल देखकर जानें कि आपके लिए क्या-क्या संभावनाएं हैं. इस राशिफल में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन से क्षेत्र अनुकूल रहेंगे और किन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही, हम आपको कुछ शुभ संकेत और सावधानियां भी बताएंगे, जो आपके दिन को बेहतर बना सकती हैं.

मेष राशि: 
जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, आप इस तरह हताश होकर बैठ गए तो नुसकान आपके साथ कई लोगों का होगा. कारोबार में उन्नति के योग बन रहे हैं. कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा.

वृषभ राशि: 
भाग्योदय का समय है. अपनी पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जाएं, सफल होंगे. कार्यस्थल बार-बार हो रही मशीनरी के खराब होने से परेशान रहेंगे. मशीनरी का स्थान परिवर्तन कर दें, समाधान हो जाएगा.

मिथुन राशि: 
परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. कई दिनों से आपके मन में किसी बात को लेकर दुविधा है. झूठ बोलकर आप स्वयं फंस सकते हैं. धन लाभ हो सकता है.

कर्क राशि: 
काम को टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. जल्दबाजी में लिए फैसले गलत साबित होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. संतों का सानिध्य प्राप्त हो सकता है.

सिंह राशि: 
बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाएं. खुद के तोर तरीके को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी. कपास तेल और लोह व्यापार से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है.

कन्या राशि: 
केवल पैसा कमाने में ही न लगें, अपनी जरूरी जिम्मेदारी पूरी करें. व्यस्तता के चलते जरूरी कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो पाएंगे. नौकरी में तबादले के योग बन रहे हैं. आर्थिक लाभ हो सकता है.

तुला राशि: 
अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद हो सकता है. आजीवका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. मान कीर्ति में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि: 
व्यवसायिक नए अनुबंध हो सकते हैं. पारिवारिक यात्रा के योग हैं. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नई तकनिकी के प्रयोग से लाभ होगा.

धनु राशि: 
आत्मविश्वास और इष्ट बल की मदद से सफलता मिलेगी. साझेदारी से लाभ होगा. मानसिकता बदलें और अच्छा सोचें. बुजुर्गों के स्वास्थ की चिंता रहेगी. अपने सपनों को साकार करने का समय आ गया है. पूरी मेहनत और लगन से अपने कार्य में लग जाएं.

मकर राशि: 
मन ही मन किसी बात से परेशान हैं, पूर्ण विचार और अपने विश्वसनीय जनों से विचार कर निर्णय लें. शत्रु सक्रीय होंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. पूर्व में किये निवेशों से लाभ होगा.

कुंभ राशि: 
अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. गुस्सा करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बड़ों का अनुभव आप के लिए लाभप्रद रहेगा. अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बताएं नुकसान हो सकता है.

मीन राशि: 
जोखिम के कार्यों से दूर रहें. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, सतर्क रहें. धन संचय में सफल होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment