रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को श्रमिक वर्ग के बच्चों के उत्थान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत चयनित 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को दो-दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे।
यह आर्थिक सहायता राज्य के पंजीकृत श्रमिकों के उन बच्चों को दी जा रही है, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा (10वीं व 12वीं) में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया है। यह राशि उनके उच्च शिक्षा में सहायक होगी और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर श्रमिकों को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत कुल 19 करोड़ रुपये की राशि पात्र श्रमिकों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। यह राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास समेत अन्य कल्याण योजनाओं के तहत दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, मेधावी छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे।
राज्य सरकार की यह पहल न केवल श्रमिक वर्ग के उत्थान का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सामाजिक न्याय और समान अवसरों से जोड़ा जा रहा है।
