मांग पूरी कराने हेतु कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 6 अगस्त को रायपुर मे निकालेगा मसाल रैली..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि मोदी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उसे पूर्ण करने हेतु फेडरेशन प्रथम चरण में 6 अगस्त को रायपुर में इंद्रावती भवन संचालनालय से मंत्रालय तक मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, इस संबंध में प्रांतीय पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि निम्न मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।


1 घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए साथ ही कर्मचारियों को जुलाई 2019 से दे तिथि पर महंगाई भत्ता के एरियस राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में किया जाए।


2 घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाए।


3 केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।


4 घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश सरकार के भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।


उपरोक्त मांगों का ज्ञापन 29 जुलाई को फेडरेशन द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम सोपा गया है।


प्रांतीय निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में भाग लेगा प्रथम चरण में राजधानी रायपुर में मसाल रैली द्वितीय चरण में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन तृतीय चरण में 11 सितंबर को जिला ब्लॉक तहसील मुख्यालय में रैली का आयोजन और अंतिम चरण में 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद हड़ताल जिलों में सामूहिक धरना एवं प्रदर्शन।

फेडरेशन के आंदोलन को सफल करने हेतु कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष आशीष रंगारी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपने पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी है प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा  रायगढ़ जिला हेतु उप प्रांताध्यक्ष एवम जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस आशीष शर्मा नरेंद्र पर्वत कार्यकारी जिला शाखा अध्यक्ष संजीव सेठी सचिव जाटवर विनोद सडंगी एवम सभी जिला पदाधिकारी एवम विकाश खंड अध्यक्ष एवम पदाधिकारी इस आंदोलन को सफल बनाएंगे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment