9993330654 मोबाइल नंबर वाले को फायदा पहुंचाने का कार्य करने का यह मामला गंभीर भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है,,,
बालोद जिले के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव पर यह आरोप है कि वे बाहरी लोगों के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों के आईडी पासवर्ड और ओटीपी मांग रहे हैं, जो कि नियमों का उल्लंघन है। सरपंचों और सचिवों में इसके कारण भारी आक्रोश है, और उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
इस संबंध में 9993330654 नंबर से फोन कॉल की जा रही है, और जनप्रतिनिधियों ने इस नंबर की कॉल डिटेल जांचने और आरोपों की सूक्ष्म जांच की मांग की है। साथ ही, पीतांबर यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिसमें खनिज न्यास की राशि का दुरुपयोग शामिल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सांसद ने इस मामले की जांच के लिए कदम उठाए हैं, और पीतांबर यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर जिले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच तनाव व्याप्त है, और इस मामले की निष्पक्ष जांच से ही सही तथ्यों का खुलासा हो पाएगा,,
9993330654 मोबाइल नंबर से बालोद ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के सचिवों पर दबाव बनाया जा रहा और आईडी पासवर्ड के अलावा ओटीपी मांगा जा रहा है जिसे लेकर बालोद जिले के सचिवों सरपंचों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है,,,,,
बालोद जिले के जनप्रतिनिधियों ने 9993330654,,मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाल कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया गया है,, उक्त नंबर पर लगातार बालोंद जनपद मुख्य कार्यपद अधिकारी पीतांबर यादव संपर्क में हैं और पीतांबर यादव अपने आप को ईमानदार अफसर बताने का प्रयास करते रहे हैं और बाहरी लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं जबकि केंद्र और राज्य शासन के नियमानुसार किसी भी ग्राम पंचायत की संपत्ति के आईडी पासवर्ड और ओटीपी मांगने का अधिकार किसी को नहीं है किंतु बालोंद जिले में जनपद पंचायत मुख्य कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर यादव की कार्य प्रणाली ने संपूर्ण बालोद जिले की आबोहवा को खराब कर दिया है और सरपंच सचिवों और ग्राम पंचायत के अधिकारों का हनन कर उस पर अधिकार जमाने का प्रयास कर रहे हैं ,,राजनांदगांव,, रायपुर के सप्लायर को ग्राम पंचायत के सचिवों का मोबाइल नंबर देकर आईडी पासवर्ड ओटीपी मंगाया जा रहा है जो एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आ रहा है ,, इस गंभीर अपराध पर तत्काल प्रभाव से पीतांबर यादव सहित उनके गिरोह पर एफआईआर दर्ज कर सूक्ष्म जांच किया जाना चाहिए ,जिससे बहुत बड़े मामले का एक पर्दाफाश होगा और दूध का दूध पानी का पानी होगा ,,आम जनता को पता चलेगा कि पीतांबर यादव कितने ईमानदार अफसर हैं,,झूठे सपने दिखाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव अधिकारी न होकर व्यापारी बन गए हैं और दलाली का कार्य कर रहे हैं ग्राम पंचायत एजेंसी है परंतु ग्राम पंचायत को यह नहीं पता है की कचरा गाड़ी ट्राई साइकिल सप्लाई करने वाला व्यक्ति कौन है ,,कौन सी संस्था है कहां से आ रहा है ,,क्या दर है,, बालोद ब्लाक के सरपंच सचिवों को किसी भी तरह की जानकारी पीतांबर यादव ने नहीं दिया, सिर्फ दबाव पूर्वक अधिकारी के अधिकार का दुरुपयोग कर डर पैदा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं,, यहां तक की पूर्व में भी खनिज न्यास की राशि से दर्जनों ग्राम पंचायत में आरो वाटर प्लांट का निर्माण 8,10,000 लाख की लागत से कराया गया है,, परंतु किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को कोई भी जानकारी नहीं दिया गया,, सिर्फ दबाव पूर्वक व्यापारियों को भुगतान कराया गया ,,जिले के भाजपा नेताओं ने खनिज न्यास से खर्च किए गए राशि की जांच की मांग किया है,, क्षेत्रीय सांसद भोजराज नाग ने भी इस बात को स्वीकार किया है की खनिज न्यास के मद का भरपूर भ्रष्टाचार हुआ है,, बालोद जिले के जनपद सीईओ पीतांबर यादव ने बालोद क्षेत्र की आबोहवा को खराब कर दिया है और अपने आप को सुपर सीएम बताने का प्रयास करते हुए अन्य अधिकारियों को भी गुमराह कर रहे हैं जिसका खामियाजा अब ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उठा रहे हैं और पीतांबर यादव जैसे अधिकारी मालामाल हो रहे हैं, कुछ जनपद पंचायत में नये अधिकारी पदस्थ हुए हैं उन्हें भी अपने जैसा कार्य करने की सलाह देकर उन्हें भड़काने का कार्य करते हैं, जनप्रतिनिधियों के बीच पीतांबर यादव की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है,,,
आपको बता दें कि जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ने भी छत्तीसगढ़ शासन के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा को लिखित शिकायत कर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करने की मांग किया है,,
वही सांसद भोजराज नाग ने भी बालोद जिले में हुए खनिज न्यास की राशि में हुए बंदर बांट लेकर सूक्ष्म जांच के आदेश दिए हैं ,,,,
जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू भी कहते हैं कि अधिकारी राज नहीं चलेगा अधिकारी अगर शासन के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,परंतु कोई अधिकारी व्यापारी बनने का प्रयास करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा,,
पूर्व बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष और दिशा समिति सदस्य के सी पवार ने भी आक्रोश भरे शब्दों में कहा की पीतांबर यादव की कार्य प्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है उच्च अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि उन्हें शासन के नियमों के पालन करने के निर्देश दिए जाएं,,,
आखिर क्यों व्यापारी बने पीतांबर यादव,,,
9993330654, इस नंबर से पीतांबर यादव का क्या नाता है पीतांबर यादव ने जनपद पंचायत बालोद में गिरोह तैयार कर लिया है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाकर उक्त नंबर पर ओटीपी और आईडी पासवर्ड दिए जाने का कार्य कर रहे हैं,, तत्काल प्रभाव से पीतांबर यादव के मोबाइल और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के मोबाइल को जप्त कर संपूर्ण कॉल डिटेल निकाल कर सूक्ष्म जांच किए जाने से बहुत बड़े मामले का पर्दाफाश किया जा सकता है,,
आखिर पीतांबर यादव क्यों बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और क्षेत्र के लोगों को बेरोजगार देखना चाहते हैं आखिर ऐसी रणनीति वे क्यों अपना रहे हैं वे स्वयं बाहरी हैं और बाहरी लोगों को वह सहयोग कर रहे हैं ,जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों में भयंकर आक्रोश है, और इसका खामियाजा आगामी दिनों में बाहर से आने वाले पीतांबर यादव सहित उनके गिरोह को उठाना पड़ सकता है,,
पूर्व में पीतांबर यादव ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में कचरा गाड़ी सप्लाई करवाया था ,,जिसका बुरा हाल है आप स्वयं देख सकते हैं किस स्थिति में है यह कचरा गाड़ी,,,,, पूरी तरह गुणवत्ताहीन,,
9993330654, से चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं राजनांदगांव से बोल रहा हूं और हमें जैम पोर्टल में कचरा गाड़ी रिक्शा का आर्डर करने के लिए पीतांबर यादव जनपद सीईओ ने कहा है और उन्होंने ही सरपंच सचिवों लोगों का नंबर दिया है इसलिए हम ओटीपी मांग रहे हैं वैसे ग्राम पंचायत स्वतंत्र है वह जेम पोर्टल में ऑनलाइन टेंडर पार्टिसिपेट कर सकते हैं,पूरे भारत में कोई भी कर सकता है परंतु पीतांबर यादव ने हमें नंबर उपलब्ध कराया है,,,
जब इस संबंध में पीतांबर यादव से वर्जन लेने का प्रयास किया गया तो वह पत्रकार के पहुंचे ही भाग खड़े हुए और वर्जन देने से बचते रहे,, इससे स्पष्ट है की पीतांबर यादव एक गिरोह तैयार कर कार्य कर रहे हैं जिसकी निंदा जनप्रतिनिधियों ने किया है ,, आगामी 7 अक्टूबर दिन सोमवार को दर्जनों पत्रकार जनपद पंचायत बालोद पहुंचकर इस बात का खुलासा करेंगे कि आखिर पीतांबर यादव किस तरह बाहरी लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं,,,,
