2025 में जून से दिसंबर तक एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी ये 6 फिल्में, वीकेंड बन जाएगा मजेदार!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते कुछ फिल्मों की थिएटर रिलीज पर असर पड़ा है। इसमें सबसे पहला नाम राजकुमार राव स्टारर ‘भूल चूक माफ’ का है, जो पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

अब इसे 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। खैर हम आपके लिए उन फिल्मों की रिलीज को लेकर पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जो इसी साल 2025 में जून से दिसंबर के बीच में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इन फिल्मों के जरिए आपको कॉमेडी, हॉरर, एक्शन और रोमांच का पूरा मजा मिलेगा।

हाउसफुल 5

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे कई सुपरस्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अगले महीने 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। इसी के साथ फिल्म का गाना ‘लाल परी’ भी रिलीज किया गया है, जिसने अभी से ऑडियंस का दिल जीत लिया है।

 

 

 

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

बॉलीवुड एक्टर वरुण कपूर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की अनाउंसमेंट पिछले साल ही की जा चुकी है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म इस साल 15 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी और फुल एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होने का वादा करती है।

सितारे जमीन पर

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा आज 13 मई को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार हैं। ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसके जरिए आमिर खान लंबे वक्त से बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे।

 

 

 

वेलकम टू द जंगल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में पहली बार 34 एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे जो कॉमेडी, अराजकता और स्टार पावर की एक शानदार खुराक देने का वादा करती है। ये फिल्म ‘वेलकम’ की तीसरी किस्त के रूप में है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।

अल्फा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे जिसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। ये जासूसी पर बेस्ड स्पाई थ्रिलर फिल्म है।

 

 

 

वॉर 2

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ साल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही ‘वॉर 2’ को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर भी हैं, जो निगेटिव रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

May 2025
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *