दिन बचे हैं चार.. प्रशासन करे विचार….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों का काउंटडाउन:कब मिलेगी राहत

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- क्षेत्र में प्रदूषण की मार झेल रहे क्षेत्रवासी बड़ी बेसब्री से फैक्ट्रीयों को मिले 15 दिवसीय सुधार दिवस का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । उन्हें मिले 11 बिंदुओं पे जवाब औऱ सुधार की स्थिति नगण्य नज़र आ रही है। क्षेत्रवासियों के मन मे अब तविभिन्न सवाल उठने लगे है कि क्या पुनः बैठक पे बैठक होगी या प्रशासन इस विषय पे गम्भीर होकर वास्तविक रूप से कार्यवाही करेगा।

हाल खस्ताहाल हो चुका और फैक्ट्रियां हु तू तू कर विषय टालने में लगी है। परंतु जागरूक नगर के वासी पूरी विकेट गिरा के मैच जीतने का गुण रखते है। एक एक दिन राहत मिले की आस और कठोर कार्यवाही किये जाने के प्रशासन का विश्वास नजदीक आता जा रहा अब देखने वाली बात तो यह है कि क्या इस विषय पर इस बार वास्तविक रूप से संज्ञान लिया जाएगा या खानापूर्ति कर दी जाएगी।

रसुखदारी का रौब या परेशान जनता का खौफ चिंतनीय विषय पे कौन होगा भारी समय बताएगा। बरहाल अब सिर्फ चार दिन शेष बचे है और मजाक चरम पर है । कलम अपना काम करेगी औऱ जनता अपना। रही बात प्रदूषण की तो वो खत्म होकर रहेगा ।

चाहे जो भी हो प्रशासन को ध्यान रखना ही होगा। इस बार प्रदूषण रूपी जमीन की रजिस्ट्री नही हो पाएगी ये तय है चाहे खरीददार कितना भी बड़ा क्यों न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 2024
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *