समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी और ससुराल पक्ष की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मौत से पहले एक वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई और अपनी संपत्ति माता-पिता के नाम करने की बात कही।
मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों से उसे ससुराल वालों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। विश्वजीत ने कहा कि उससे 25 लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिसे पूरा कर पाना उसके लिए संभव नहीं था। इसी दबाव और डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कही।
वीडियो में विश्वजीत ने कहा, “मैं पांच साल से डिप्रेशन में हूं, जीना नहीं चाहता। भगवान ऐसी जिंदगी किसी को न दे। मुझसे 25 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं, मैं कहां से लाऊं। मेरी पत्नी, उसके माता-पिता और भाई ने मुझे झूठे मुकदमों में फंसाया और अब मुझे मारना चाहते हैं।” उसने सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि ऐसे कानून न बनें जिनमें सिर्फ एक पक्ष की ही सुनी जाए।
विश्वजीत ने यह भी कहा कि उसकी सारी जमीन-जायदाद उसके माता-पिता की हो, पत्नी को उसमें से कुछ भी न दिया जाए। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इस मामले में दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया संबंधित थाने को भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272