WPL 2026 का महाधमाका आज! MI vs RCB से होगा सीजन का आगाज़, ओपनिंग सेरेमनी में सितारों की चमक 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 
मुंबई: महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) आज से धमाकेदार अंदाज़ में शुरू होने जा रहा है। सीजन का पहला ही मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ाने वाला है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी।

मैच से पहले क्रिकेट फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज। आज शाम 6:45 बजे से भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें यो यो हनी सिंहजैकलीन फर्नांडिस और मिस यूनिवर्स हरनाज संधू परफॉर्म करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि हनी सिंह भारत में पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं, जिससे माहौल और भी जबरदस्त होने वाला है।

🏏 मैदान पर कप्तानों की टक्कर
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

  • टॉस: शाम 7 बजे

  • मैच शुरू: 7:30 बजे

नीलामी के बाद दोनों टीमें पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं और सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

📺 कहां देखें लाइव मुकाबला?
इस हाई-वोल्टेज मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, मोबाइल और ऑनलाइन दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

📊 MI vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक WPL में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं।

  • मुंबई इंडियंस: 4 जीत

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3 जीत

पिछले तीन सीजन में MI दो बार चैंपियन बनी है, जबकि RCB एक बार ट्रॉफी उठा चुकी है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स हर बार फाइनल तक पहुंचकर भी खिताब से दूर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment