बुधवार सुबह 10:30 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेन डेका नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इसके लिए सभी विधायकों को राजभवन से निमंत्रण भेजा गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों को पत्र जारी कर कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। कल होने वाले इस मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
हालाँकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मीडिया हलकों में राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव के नामों की चर्चा प्रमुख रूप से चल रही है।

Author: Deepak Mittal
