दुर्ग: भिलाई में बीबीए की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाले युवक को स्मृति नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक ठाकुर के रूप में हुई है, जिसने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर छात्रा को लंबे समय तक धमकाया और उससे करीब 9 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक निजी महाविद्यालय में बीबीए की छात्रा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय बाद आरोपी ने छात्रा को होटल लैंडमार्क में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
आरोप है कि इसके बाद दीपक ठाकुर ने कई बार छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जब भी छात्रा ने विरोध किया, आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसी ब्लैकमेलिंग के जरिए उसने पीड़िता से अलग-अलग किश्तों में कुल 9 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने आखिरकार स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126787
Total views : 8131057