मंदसौर के दंपति से जावरा–मंदसौर फोरलेन पर वारदात, ढोढर चौकी में दर्ज शिकायत
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम ज़िले के जावरा क्षेत्र में नकली साधु बनकर आए बदमाशों ने एक दंपति को सम्मोहित कर सोने की ज्वेलरी लूट ली। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की शिकायत ढोढर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना 24 अगस्त की शाम की है। मंदसौर ज़िले के सीतामऊ फाटक क्षेत्र निवासी कौशल्या बाई पति रामचंद्र माली अपने पति के साथ बाइक से जावरा आ रही थीं। इसी दौरान जावरा–मंदसौर फोरलेन पर ढोढर और कलालिया फंटे के बीच एक कार आकर उनकी बाइक के पास रुकी। कार में साधु के वेश में कुछ लोग बैठे थे।
पीड़ित दंपति का आरोप है कि उन साधुओं ने दर्शन कराने की बात कहकर बातचीत शुरू की और अचानक उन्हें सम्मोहित कर लिया। बेहोशी की अवस्था में बदमाशों ने कौशल्या बाई के गले का मंगलसूत्र, कान की लड़ी, टॉप्स और उनके पति रामचंद्र के गले में पहना सोने का ताबीज उतरवा लिया। इसके बाद आरोपी कार सहित मौके से फरार हो गए।
होश आने के बाद दंपति ने जावरा जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और फिर ढोढर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Author: Deepak Mittal
