छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उदात्त रहा आयोजन…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सैकड़ों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

नगर में पहली बार पत्रकारों ने किया भव्यता पूर्ण जनहितकारी कार्यक्रम

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

घरघोड़ा: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त परामर्श और चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।

स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से रक्त जांच, शुगर चेकअप, ब्लड प्रेशर जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा और अन्य सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, आयुर्वेद और होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इलाज एवं परामर्श दिए। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये महिला पुरुषों, बच्चों एवं दिव्यांग जनों के भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया उपस्थित रहे, तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष नरेश कुमार पंडा मंचासीन रहे, जिससे अंत तक कार्यक्रम की गरिमा बनी रही।

उक्त अवसर पर पहुंचे, विधायक,अनुविभागीय अधिकारी मोर ने बारी-बारी से प्रत्येक जांच टेबल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी एस.आर.पैंकरा द्वारा की गई व्यवस्था को सभी ने सराहा।

वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ.वाई.के.शिंदे एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आकाश पंडा के अलावा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास शर्मा सहित दंत रोग विशेषज्ञ (सर्जन) ऋषिका सिंह तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कीर्ति नंदा, आयुष विभाग से डॉ.एम.बी.गुप्ता एवं डॉ. बी.पी.कुर्रे सहित लोगों ने सभी चिकित्सकों से उपचार एवं परामर्श लाभ लिया।

इस लोकोपकारी आयोजन की सराहना करते हुए शिव शर्मा ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की भूरी- भूरी प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने विधायक लालजीत सिंह राठिया के कहने पर पूर्व मंत्री स्व.श्री चनेश राम राठिया की पुण्यतिथि पर उनके गृह ग्राम छाल में इसी तरह की निःशुल्क एवं भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने की मंच से घोषणा की। साथ ही उन्होंने विधायक राठिया से घरघोड़ा में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए भी आग्रह किया, जिसके पक्ष में राठिया ने अपनी भी इच्छा जाहिर की।

समापन की बेला में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य का लाभ निःशुल्क उठा सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मितानिन दीदियों का विशेष योगदान रहा, जहां उन्हें बड़ी संख्या में विधायक लालजीत सिंह राठिया के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसला अफजाई किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक गौरीशंकर गुप्ता, रविंद्र डनसेना, एस.पी.साहू, सुनील जोल्हे, बसंत रात्रे, अनिल लकड़ा,मुरली गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता बी.सी.मौलिक एवं संघ से जुड़े और अन्य पत्रकार बन्धुओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता रही। मंच का सफल संचालन एस.पी.साहू ने किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *