200 से 500 तक रेट…जिस्मफरोशी का घिनौना खेल, होटल मालिक ने की हद पार! यूं हुआ खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Basti News: बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर,,यहां पुलिस ने GC पैलेस नाम के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है,,,काफी समय से पुलिस को इस होटल में देह व्यापार चलने की गुप्त जानकारी मिल रही थी,,मुखबिर की सूचना पर सीओ संजय सिंह के नेतृत्व में थाना हरैया के प्रभारी, तहसीलदार सिंह और महिला आरक्षियों की संयुक्त टीम बनाई गई और फिर छापेमारी की गई।

यह पूरा मामला नेशनल हाईवे के किनारे स्थित GC पैलेस होटल का है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीने से इस होटल में अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से पुरुष और लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। कुल 6 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया,, जिनमें होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा भी शामिल है,,,बता दें कि पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान 6 मोबाइल और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि होटल मालिक लड़कियों को बाहर से बुलाता था,,

और ग्राहकों से 200 रुपए से 500 रुपए तक लेकर कमरों में उपलब्ध कराता था,,,पुलिस ने इस मामले में अब होटल मालिक सहित सभी अभियुक्तों पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और सभी को न्यायालय भेज दिया गया है। ये था हरैया पुलिस का वो बड़ा ऑपरेशन,,जिसने हाईवे पर चल रहे एक गंदे और शर्मनाक रैकेट को उजागर कर दिया,,कानून की पकड़ से शायद लोग कुछ देर के लिए बच जाएँ,,लेकिन सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है,,हरैया पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि] जिस्म के इस धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को अब राहत नहीं मिलेगी,,,समाज को साफ रखना है,,तो ऐसे गुनाहों पर लगाम लगाना ज़रूरी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment