झमाझम बारिश के साथ विराजे रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणपति, श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर भक्तों की लगी भीड़, मंदिर पर हुई आकर्षक सज्जा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शाम को झमाझम 2 इंच से अधिक हुई रतलाम में बारिश

सर्वाधिक बाजना में साढे चार इंच से अधिक

सबसे कम आलोट में तीन मिलीमीटर हुई बारिश
धूमधाम से बड़े-बड़े पंडाल में ऊंची ऊंची प्रतिमाएं की गई विराजित

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम बुधवार को रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गजानन गणपति महाराज का 10 दिवसीय महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हुआ। गणेश जी की स्थापना महोत्सव में मेघराज इंद्र झमाझम बरसे। श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पैलेस रोड पर भक्तों की भीड़ लगी। श्री गणेश मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।

बुधवार को सुबह से ही शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। भगवान की प्रतिमाओं को भक्तजन बारिश से बचकर आयोजन स्थल पर ले गए। बाजे बाजे ढोल धमाके के साथ पुलिस की निगरानी में चल समारोह गंतव्य स्थल तक पहुंचे। शाम को झमाझम बारिश का दौर शुरुआत जो कि रात तक चलता रहा। इस कारण भक्तों को कुछ मुसीबत का सामना करना पड़ा कई भक्तों के पर घरों में ही ठिठक गए। चाह कर भी नहीं जा पाए। बड़े-बड़े पंडाल में ऊंची ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई।

जिले में 891 मिमी औसत बारिश

गजानन गणपति स्थापना महोत्सव के पहले दिन ही इंद्र देवता की मेहरबानी के चलते जिला तर बतर हो गया। सर्वाधिक बारिश बजाना में 112 मिनी हुई वही सबसे कम 3 मिमी आलोट में दर्ज की गई। वर्तमान मानसून सत्र में जिले में अब तक 891 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जो कि 34 इंच से अधिक है।

श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर महोत्सव शुरू, की गई आकर्षक सजा

राजमहल के निर्माण के समय से स्थापित श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पैलेस रोड पर दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव की शुरुआत हुई।

मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि सनातन संस्कृति एवं परम्परा अनुसार भव्य और विराट रूप से आयोजित किया जा रहा है। श्री गणेश उत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई है।

स्वर्ण वर्क का चढ़ाया चोला

आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा ने बताया कि बुधवार को भगवान श्री का स्वर्ण वर्क से चोला चढ़ाया। दोपहर 12 बजे आरती एवं तेरह फिट की प्रतिमा की स्थापनाकर ग्यारह हजार लड्डुओं की प्रसादी का वितरण किया गया। विशेष आरती में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आर्ची हरीत, अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, दिव्या शर्मा, सुंधाशु राय सक्सेना, कालेज ग्राउंड सोशल ग्रुप अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव नवीन व्यास सहित समिति सदस्य सहित भक्तजन मौजूद थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment