कोटा रेत घाट में चली गोली: युवक घायल, पुलिस ने बताया हादसा, स्थानीयों ने जताई शंका
अवैध रेत खनन के विवाद की आशंका, पुलिस एक्सीडेंटल फायर मान रही है घटना
जे. के. मिश्र, ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24×7in, बिलासपुर
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लमेर रेत घाट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध रेत खनन के बीच एक युवक को गोली लगने की खबर सामने आई। गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव को पैर में गोली लगी है और उसे गंभीर अवस्था में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, दीपक अपने मित्र छबि यादव के साथ था। उसके पास एक पिस्तौल थी जिसे दीपक ने खिलौना या नकली हथियार समझ लिया और उसे देखने के दौरान गलती से ट्रिगर दबने से गोली चल गई। पुलिस इस घटना को ‘एक्सीडेंटल फायर’ मान रही है। घटना स्थल से पिस्तौल जब्त कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
हालांकि, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के दावे पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि दीपक से जबरन बयान दिलवाया गया है और इस पूरी घटना का संबंध अवैध रेत खनन के टकराव से हो सकता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रेत घाट पर अक्सर वर्चस्व की लड़ाई होती रहती है, और यह गोलीकांड उसी का नतीजा हो सकता है।
कोटा पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों, घटनास्थल की बारीकी से जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच रही है कि पिस्तौल कानूनी है या अवैध रूप से रखी गई थी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और कहा है कि निष्पक्षता के साथ हर एंगल की जांच की जाएगी।
