भारत में अब एयर कंडीशनर (AC) के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ा बदलाव आने वाला है। अब आप अपने घर, ऑफिस या मॉल में एसी का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा नहीं रख पाएंगे।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को इस नए नियम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो लोग 16-18 डिग्री पर ‘चिल्ड एसी’ चलाने के आदी हैं, उन्हें अब अपनी आदत बदलनी होगी।
क्यों हो रहा है यह बदलाव?
खट्टर ने बताया कि इतने कम तापमान पर एसी चलाने से न केवल बिजली की बर्बादी होती है, बल्कि मशीन पर भी ज़्यादा लोड पड़ता है। इस नियम का मुख्य उद्देश्य बिजली बचाना, बिजली का बिल कम करना और पर्यावरण को बचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि एसी का तापमान हर 1 डिग्री बढ़ाने से करीब 6 फीसदी बिजली की बचत होती है।
कब से लागू होगा नया नियम?
खट्टर ने कहा कि एसी के लिए तापमान का नया मानक 20°C से 28°C के बीच तय किया गया है। यह नियम जल्द ही लागू होगा और इसके असर पर नज़र रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नई गाइडलाइन अभी ट्रायल में है, लेकिन अगर यह सफल रही तो जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि कई देशों में इस तरह के नियम पहले से ही लागू हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142105
Total views : 8154686