दुष्कर्म के आरोपी एवं सहयोगी आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- दिनांक 18.03.2025 को प्रार्थी ने थाना लालपुर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक लड़की अपनी सहेली कविता पात्रे के साथ पैसा निकालने के लिये ठेलका नवागांव जा रहे हैं जो अभी तक घर वापस नहीं आई हैं सहेली कविता को पुछने पर कोई विशेष जानकारी नहीं बता पाई आसपास व रिश्तेदारी में पता तलाश किये, पता नही चलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 48/2025 धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया.
प्रकरण नाबालिक बालिका संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही के नेतृत्व में अपृहत नाबालिक बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतू पुलिस टीम गठित की गई, अपृहत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की गई
प्रकरण मे विवेचना दौरान सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर एवं मुखबीर सुचना पर अपहृता व संदेही जो अब्दुल्लापुरमेंट आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम आंधप्रदेश रवाना किया गया, पुलिस टीम आंध्रप्रदेश पहुंचकर पता तलाश किये जो अपृहता एवं संदेही तेलंगाना राज्य मे होना पता चलने पर तत्काल पुलिस टीम तेलंगाना राज्य जाकर पतासाजी कर दिनांक 07.04.2025 को अपृहता को आरोपी सत्यप्रकाश रात्रे के कब्जे से बरामद किया गया तत्पश्चात आरोपी को अभिरक्षा में लेकर एवं पीडिता/अपृहता को सकुशल परिजनों के साथ लेकर थाना वापस आये विवेचना के दौरान अपृहत नाबालिक बालिका का कथन कराया गया जो आरोपी सत्यप्रकाश रात्रे द्वारा पीड़िता/नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाना और सहेली कविता पात्रे के द्वारा आरोपी से मोबाइल में बातचीत तथा आरोपी के साथ जाने मे सहयोग करना बतायी.
पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, प्रकरण मे धारा 87,64 (ड), 3(5) बीएनएस एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई, आरोपी सत्य प्रकाश रात्रे पिता कृष्णा कुमार रात्रे उम्र 20 वर्ष सा. बेडापारा थाना लोरमी जिला मुंगेली एवं सहआरोपी कविता पात्रे पिता ओंकार पात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी बंशापुर थाना लालपुर जिला मुंगेली छ.ग. के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
संम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरी. अमित गुप्ता तत्कालिन थाना प्रभारी लालपुर, सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. 83 भागबली जांगडे प्र.आर. रवि जांगड़े आर. तोरनदास सोनवानी म.आर. अनिता नेताम, देवेन्द्र नागरे, रामकिशोर कश्यप की सराहनीय योगदान रहा।
