डी.पी. मिश्रा, ब्यूरो चीफ, बस्तर संभाग, नवभारत टाइम्स 247
किरन्दुल: किरन्दुल साप्ताहिक बाजार की अव्यवस्था को सुधारने पहुंचे जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आहुल माहोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला:
किरन्दुल साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण आदिवासी महिलाएं अपनी सब्जी-भाजी बेचने के लिए आती हैं। एनएमडीसी द्वारा उनके लिए शेड का निर्माण किया गया है, लेकिन मेन मार्केट के कुछ व्यापारियों ने उस पर कब्जा जमा लिया है। इससे आदिवासियों को जगह न मिलने पर मेन रोड पर बैठना पड़ता है, जहां भारी वाहनों के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ ने कई प्रयास किए। 17 दिसंबर 2024 को बाजार के चौपाटी क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए थाना प्रभारी, नगर पालिका सीएमओ, व्यापारी संघ के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
घटना का विवरण:
इस दौरान मेन रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने का कार्य चल रहा था। आरोपी आहुल माहोरे (35), निवासी वार्ड नंबर 08, मेन मार्केट, किरन्दुल, अपनी महिंद्रा जीतो वाहन को हटाने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने कहा, “पहले पार्किंग की व्यवस्था करो, तभी गाड़ी हटाऊंगा।”
आरोपी ने अपनी स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे यातायात बाधित हो गया। इसके बाद वह अपने परिवार और साथियों को बुलाकर अधिकारियों, व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया।
गिरफ्तारी:
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने आरोपी को बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। आरोपी को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा-126 व 135 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर माननीय एसडीएम बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया।
एसडीएम द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने के बाद आरोपी को जिला जेल, दंतेवाड़ा भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव रॉय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी कपिल चंद्रा को दी गई। सभी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई की सराहना की।

Author: Deepak Mittal
